नई दिल्ली, मई 26 -- Ruchira Papers share price: स्मॉल कैप स्टॉक रुचिरा पेपर्स के तिमाही नतीजों से निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोमवार को इस कंपनी के शेयरों की कीमतो में 11 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। 200 रुपये से की कीमत वाले स्टॉक ने निवेशकों को एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बीएसई में रुचिरा पेपर्स के शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 140.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में इस कंपनी के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत की उछाल के बाद 142.75 रुपये के लेवल पर पहुंचा गया। सोमवार को 1.48 मिनट पर स्मॉल कैप स्टॉक 141.45 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 6% की उछाल, 29 मई है कंपनी के लिए बड़ा दिननेट प्रॉफिट में 91 प्रतिशत की बढ़ोतरी रुचिरा पेपर्स ने बताया है कि जनवरी से मार्च तिमाही के दौरा...