नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Tata Steel Share: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने मंगलवार को टाटा स्टील की मौजूदा रणनीति पर टिप्पणी की। कंपनी फिलहाल अपनी घरेलू क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और यूरोपीय परिचालनों (operations) का पुनर्गठन करने पर काम कर रही है, ताकि प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिरता में सुधार हो सके। MOFSL ने कहा कि मौजूदा बाजार परिस्थितियों के आधार पर टाटा स्टील का शेयर पहले से ही सकारात्मक पहलुओं को दर्शाता है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा स्टील वर्तमान स्तरों पर 7.6 गुना EV/EBITDA और 4.1 गुना FY27 P/B के मूल्यांकन पर ट्रेड कर रही है। यानी निवेशकों के लिए कंपनी की भविष्य की अच्छी संभावनाएं पहले ही कीमतों में शामिल हो चुकी हैं। बता दें कि आज मंगलवार को कंपन...