नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारत के पहले एंड्रॉयड लैपटॉप ब्रैंड Primebook की ओर से दो नए पावरफुल लैपटॉप मॉडल्स Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max लॉन्च किए गए हैं। प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड हार्डवेयर के साथ आए नए लैपटॉप में खास AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इन्हें खास तौर से स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर्स, कोडर्स, क्रिएटर्स और यंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कम बजट में बढ़िया परफॉर्मेंस चाहिए तो इनमें से चुना जा सकता है। Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max दोनों में ही PrimeOS 3.0 मिलता है और यह Android 15 पर बेस्ड है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम बेहद फास्ट है और इसमें परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी पर खास फोकस किया गया है। इसके साथ कंपनी की कोशिश यूजर्स को फ्लेक्सिबल और एडॉप्टिव एक्सपीरियंस देने की है। इन दोनों की ही कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी गई ...