नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- कम कीमत पर नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको 55 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल अब तक की सबसे कम कीमत पर ऑर्डर करने का मौका Flipkart पर मिल रहा है। इन दिनों प्लेटफॉर्म पर Big Billion Days Sale चल रही है और इस दौरान सबसे धाकड़ डील Coocaa के बड़े Smart TV पर मिल रही है, जो Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। अक्सर यूजर्स को कम बजट के चलते या तो स्क्रीन साइज या फिर फीचर्स से समझौता करते हैं। खास बात यह है कि आपको दोनों से ही समझौता करने की जरूरत नहीं है और CooCaa का Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला स्मार्ट टीवी हाल ही में 2025 में लॉन्च हुआ है। इसमें पावरफुल ऑडियो के अलावा 4K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। आइए इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं। यह भी पढ़ें- iPhone 16 ऑर्डर पर Big Billion Days...