नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor के पास तगड़े स्मार्टफोन का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी का 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन ग्राहकों को 20 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Honor X9c 5G को खास डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अन्य ऑफर्स का फायदा अलग से मिल सकता है और फोन सस्ते में आपका हो जाएगा। Honor X9c 5G की खासियत यह है कि यह सबसे मजबूत कर्व्ड डिस्प्ले फोन्स में से एक है। इस फोन में एडवांस्ड Honor अल्ट्रा बाउंस टेक्नोलॉजी के अलावा SGS के 2-मीटर ड्रॉप टेस्ट किए गए हैं। इसमें ड्रॉप-रेसिस्टेंस के अलावा हीट रेसिस्टेंस और वाटर रेसिस्टेंस मिल रहे हैं। इस फोन में आई-कंफर्ट डिस्प्ले दिया गया है और यह अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आता है। यह भी पढ़ें- घर बैठे आ ...