नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अगर आप एक ऐसा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं जो काम का भी हो और जेब पर भारी भी ना पड़े, तो अब इंतजार खत्म हुआ। भारतीय मार्केट में अब 20,000 रुपये से कम कीमत में कई अच्छे लैपटॉप्स मिल रहे हैं जो बेसिक यूज के लिए शानदार हैं- चाहे वह ऑनलाइन क्लास हो, इंटरनेट ब्राउजिंग, ऑफिस वर्क या फिर वीडियो देखना। बजट लैपटॉप्स में आपको मिलते हैं decent प्रोसेसर, 4GB RAM, 128GB तक स्टोरेज और लंबी बैटरी लाइफ। साथ ही कुछ मॉडल्स में SSD स्टोरेज और Windows प्री-इंस्टॉल्ड भी मिल रहा है, जो इस प्राइस रेंज में बेहतरीन डील है। आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।Primebook S 4G प्राइमबुक में 11.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसका वजन महज 1.06 किलोग्राम है। इसमें टाइप-C कनेक्टिविटी दी गई है और यह बेहद स्लिम डिजाइन के साथ आता है। इसमें MediaTek MT8788 प्...