नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- बारट्रॉनिक इंडिया के शेयर के भाव में मंगलवार को 12% का तेज उछाल देखने को मिला। यह उछाल कंपनी द्वारा नेट जीरो इनिशियटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने के बाद आया। इस दिन आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई, जिसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज हुई। इससे इस छोटी कंपनी के शेयर को और सकारात्मक समर्थन मिला।साझेदारी का लक्ष्य यह समझौता दोनों कंपनियों की बड़े पैमाने पर टिकाऊ कृषि और कार्बन क्रेडिट बनाने की संभावनाओं को तलाशने की इच्छा को दर्शाता है। इसके लिए बारट्रॉनिक इंडिया के किसान नेटवर्क और Net Zero Initiative के तकनीकी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।योजनाओं पर एक नजर कंपनी ने घोषणा की कि यह साझेदारी ब्लॉकचेन और डिजिटल MRV तकनीकों पर आधार...