नई दिल्ली, मार्च 19 -- Motorola Military Grade Phone at Discount: आजकल फोन को हम हर समय हाथ में रखते हैं जिसकी वजह से फोन के पत्थर पर गिरने, ऊंचाई पर गिरने या पानी में गिरने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। अगर ज्यादातर हाथ में ही फोन रखते हैं तो मोटोरोला का यह मिलिट्री ग्रेड फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह फोन शॉक प्रूफ है, सैंड और डस्ट में भी ख़राब नहीं होगा। सेल्फी के शौक़ीनों के लिए भी मोटोरोला का यह फोन बेस्ट रहेगा। आपके लिए खुश होने वाली बात यह है कि मोटोरोला का यह फोन अभी फ्लिपकार्ट पर पूरे 7000 रुपये सस्ता मिल रहा है। हम यहां Motorola Edge 50 की बात कर रहे हैं जो दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड फोन है। चलिए डिटेल में आपको बताते हैं Motorola Edge 50 पर मिलने वाले इस धांसू डील के बारे में: यह भी पढ़ें- खुशखबरी! 7 अप्रैल को नए हो जाएंग...