नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत में अपने चौथे साल के जश्न के तहत सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV कूपे सिट्रोएन बेसाल्ट (Coupe Citroen Basalt) पर 2.80 लाख तक के बेनेफिट्स का ऐलान किया है। यह ऑफर खासतौर पर MY24 Max AT वैरिएंट पर लागू है और बेहद सीमित समय के लिए उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटसिट्रोएन बेसाल्ट की खास बातें? सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) भारत की पहली मास मार्केट SUV कूपे (Coupe) है, जो अपने स्टाइलिश डिजाइन, मॉडर्न फीचर्स और किफायती कीमत की वजह से तेजी से पॉपुलर हो रही है। इस कार की कीमत 8.32 लाख से शुरू होती है और 14.10 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कूपे (Coup...