नई दिल्ली, मई 15 -- जगुआर लैंड रोवर ने फाइनेंशियल ईयर 25 की चौथी तिमाही में 7.7 बिलियन पाउंड का रेवेन्यू दर्ज किया है। ये पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.7% की गिरावट है। इन परिणामों के कारण ब्रिटिश ऑटोमेकर को लगातार दसवीं तिमाही में लाभ हुआ, क्योंकि इसके कुछ प्रोडक्ट की बिक्री ने इस परिणाम को समर्थन देने में गति प्रदान की है। फाइनेंशियल ईयर 25 में लैंड रोवर डिफेंडर की बिक्री 1,15,404 यूनिट के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। यह दमदार लग्जरी ऑफ-रोडर भारत में भी प्रशंसकों की पसंदीदा है। इसे भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हाल ही में हुए FTA समझौते से लाभ मिल सकता है, क्योंकि इसकी कीमतें काफी कम हो सकती हैं। मार्च 2025 में लैंड रोवर ने डिफेंडर ऑक्टा को भारतीय बाजार में पेश किया, जिसकी आधार कीमत 2.59 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई।...