नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Multibagger penny stock: शेयर बाजार से करोड़ों रुपये की कमाई करना एक दिन का काम नहीं है। इसके लिए गहन रिसर्च और बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है। निवेशक लगातार ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं, जिनमें बेहतरीन रिटर्न देने की क्षमता हो। आज हम आपको ऐसी ही एक कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा फायदा कराया है। यह शेयर- डायनेकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Dynacons Systems and Solutions Ltd Share) के हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। आइए जानते हैं डिटेल में...Rs.2.50 का था शेयर बता दें कि डायनेकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर की कीमत मई 2014 में Rs.2.50 थी। अब वर्तमान में यह शेयर NSE पर Rs.1,181 पर कारोबार ...