नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Multibagger Stocks: कल्पना कीजिए 17 जुलाई 2020 में आपने महज Rs.1 लाख निवेश किया होता तो आज वह रकम Rs.2 करोड़ तक पहुंच गई होती। ये कोई किस्सा नहीं, बल्कि PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स और SG फिनसर्व जैसी कंपनियों के शेयरों ने ये कमाल दिखाया। इन्होंने पिछले 5 साल में 20000% तक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया। इन तीनों शेयरों के बारे में बताने वाले रिसर्च एनालिस्ट माधवेंद्र कहते हैं कि ऐसे मल्टीबैगर ढूंढना मुश्किल है, और उनमें टिके रहना और भी मुश्किल। सरकारी नीतियां, इंडस्ट्री ट्रेंड और मैनेजमेंट का फोकस सफलता की कुंजी हैं। पर जब शेयर इतना ऊंचा चढ़ जाए, तो निवेश से पहले वैल्यूएशन और भविष्य की ग्रोथ को जरूर चेक करें।PG इलेक्ट्रोप्लास्ट: 20,000% का जादू 2019-20 में यह कंपनी प्लास्टिक मोल्डिंग बनाती थी। इसक...