नई दिल्ली, अगस्त 22 -- आज यानी 22 अगस्त, 2025 को वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 8% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। शेयर का भाव दोपहर के कारोबार में Rs.7.10 तक पहुंच गया। इस उछाल का मुख्य कारण यह खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) कंपनी को राहत देने के प्रस्ताव पर जल्द ही कोई फैसला ले सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने पीएमओ को एक अनौपचारिक नोट भेजकर वोडाफोन आइडिया के लिए कुछ राहत के विकल्प सुझाए हैं। इनमें शामिल हैं: - स्टैच्यूटरी ड्यूज के भुगतान पर मौजूदा मोरेटोरियम में दो साल की और बढ़ोतरी। - देनदारियों को चुकाने के लिए ज्यादा समय देना। - सालाना किश्तों को छोटा करना। - AGR भुगतान पर लगने वाले जुर्माने और ब्याज को माफ करना।कंपनी की वित्तीय स्थिति चिंताजनक वोडाफोन आइडिया पर लगभग Rs.83,400 करोड़ के AGR ड्यूज का बोझ है। म...