नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Avance Technologies Limited: पेनी स्टॉक एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने मंगलवार, 23 सितंबर को Rs.2.58 के स्तर पर 2% अपर सर्किट हिट किया, जो इसका 52-वीक हाई भी है। यह लगातार 51वां सत्र है जब यह स्टॉक अपर सर्किट पर बंद हुआ है। अप्रैल 2025 में अपने 52-वीक लो Rs.0.52 से अब तक यह शेयर करीब 396% उछल चुका है।शेयरों में लगातार तेजी कंपनी के शेयरों ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर में अब तक इसमें 34% की तेजी आई है। अगस्त में यह 37% बढ़ा, जुलाई में 63% उछला, जून में 16% और मई में 17.5% की तेजी दर्ज की गई। अप्रैल में यह 7% चढ़ा था। हालांकि, इससे पहले जनवरी, फरवरी और मार्च में इसमें क्रमशः 10.5%, 17% और 8% की गिरावट देखने को मिली थी। पिछले कुछ समय में कंपनी ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए हैं। बीते 3 म...