नई दिल्ली, जून 4 -- Murae Organisor share: शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। इस रिकवरी वाले माहौल में कुछ पेनी शेयर डिमांड में हैं। ऐसा ही एक पेनी शेयर- मुर्रे ऑर्गनाइजर है। इस कंपनी के शेयर में बुधवार को एक बार फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव 2 रुपये के पार पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को भी शेयर में अपर सर्किट लगा था। शेयर में हलचल की वजह क्या है, आइए समझ लेते हैं।बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसका बोर्ड 13 जून, 2025 को बैठक करेगा। इस बैठक में इक्विटी शेयरों का बोनस इश्यू और वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए डिविडेंड भुगतान पर विचार किया जाएगा। मुर्रे ऑर्गनाइजर ने कहा कि उसका बोर्ड 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य के 100 प्रतिशत ...