नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Avance Technologies Share: शेयर बाजार में एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। Rs.5 से कम कीमत वाला यह स्टॉक, एवांस टेक्नोलॉजीज जुलाई से लगातार तेजी पर है। पिछले तीन महीनों से भी कम समय में इस स्टॉक में 150% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। यही नहीं, पिछले कई दिनों से यह शेयर लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को भी 2% का अपर सर्किट लगा और यह 2.17 रुपये पर आ गया।क्या है डिटेल कंपनी के शेयर ने 9 जुलाई 2025 से अब तक लगातार 43 ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की है। इस दौरान स्टॉक 152% उछल चुका है। मासिक आधार पर देखें तो अप्रैल से ही शेयर लगातार हरे निशान में है और अप्रैल से अब तक इसने 268% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज (9 सितंबर 2025) स्टॉक ने अपना 52-वीक हाई Rs.2.17 छुआ। वहीं, ...