नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Xiaomi Ultra Slim Power Bank Sale: शाओमी ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इस पावरबैंक का वजन केवल 93 ग्राम है। यह अल्ट्रा-लाइटवेट पावर बैंक उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें पोर्टेबल चार्जिंग सोल्यूशन की जरूरत है। पावर बैंक 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कार्ड-साइज़ के डिज़ाइन के साथ आया है। Xiaomi का यह पावरबैंक उन यूजर्स के लिए है। यह कॉम्पैक्ट पावर बैंक जेब, वॉलेट या हैंडबैग में आसानी से फिट हो सकते हैं। Xiaomi Ultra Slim Power Bank की कीमत शाओमी के अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक की कीमत 1,999 रुपए है। यह पावरबैंक अब Mi.com, Amazon, Flipkart और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- BSNL यूजर्स को झटका, 10 फरवरी से बंद हो रहे ये 3 सस्ते प्लान, देखें ListXiaomi Ult...