नई दिल्ली, अगस्त 5 -- इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज निवेशकों की नजर रहेगी। क्योंकि, बैंक ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। उसने अनुभवी बैंकर एक्सिस के राजीव आनंद को अगले तीन साल के लिए अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि राजीव आनंद का कार्यकाल 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 24 अगस्त 2028 तक चलेगा। शेयर बना निफ्टी टॉप गेनर इस खबर के बाद शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद इंडसइंड बैंक के शेयर निफ्टी टॉप गेनर हैं। इनमें 2.80 पर्सेंट की तेजी है और यह 826.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में यह 4 पर्सेंट से अधिक उछलकर 848.70 रुपये के डे हाई तक पहुंच गया था।सोमवार को एनएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर 2.46% की तेजी के साथ 802.95 रुपये पर बंद हुए थे। द इक...