नई दिल्ली, जुलाई 31 -- PMKSY scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) के लिए खर्च को 1,920 करोड़ रुपये बढ़ाकर 6,520 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी है। वहीं, PMKSY को 4,600 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष (2025-26) में मुहैया की जाने वाली बढ़ी हुई धनराशि का उपयोग 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों और 100 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं के लिए किया जाएगा।केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक के फैसले के बारे में सूचना ...