नई दिल्ली, फरवरी 4 -- Multibagger penny stock: शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- राज रेयॉन इंडस्ट्रीज है। इस स्टॉक की पिछली क्लोजिंग 19.82 रुपये थी, जिसमें मंगलवार को अपर सर्किट लगा। कारोबार के अंत में शेयर 1.97% बढ़कर 20.21 रुपये पर बंद हुआ।कब कितना रिटर्न पिछले पांच वर्षों में राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर Rs.0.05 से कई गुना बढ़कर Rs.20 प्रति शेयर हो गया है। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लगभग 39,960 प्रतिशत के रिटर्न को दिखाता है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य पिछले पांच वर्षों में Rs.0.05 प्रति शेयर से बढ़कर Rs.20 प्रति शेयर हो गया है। इस तरह शेयर में 400 गुना तेजी आई है। इस लिहाज से अगर निवेशक ने 5 साल पहले इस पेनी स्टॉक में निवेश किया था ...