नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- रियलमी ने आज भारत में Narzo 80 सीरीज के दो नए फोन्स को लॉन्च किया है। मिड-रेंज सेगमेंट में आया यह गेमिंग फोन दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है। प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 SoC है। Realme Narzo 80 Pro में 6,050mm² VC कूलिंग सिस्टम है और दावा किया गया है कि यह BGMI के लिए 90fps (फ्रेम प्रति सेकंड) सपोर्ट करता है। फोन में मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन भी मिलता है जिससे फोन शॉक, वाइब्रेशन, प्रेशर, डस्ट, हाई टेम्परेचर, लो टेम्परेचर तथा फॉग रजिस्टेंट है। Realme Narzo 80 Pro 5G की भारत में कीमत और ऑफर्स Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 21,499 रुपये और 23,499 रुपये है। इसे नाइ...