नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Sony Bravia TV Launch: भारत में बड़ी स्क्रीन टीवी की मांग को देखते हुए Sony India ने अपने प्रीमियम ब्राविया सीरीज में नया धमाकेदार ऐडिशन लॉन्च कर दिया है Sony BRAVIA 5 Mini-LED TV। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा और एडवांस्ड टीवी है जिसकी स्क्रीन साइज 98 इंच का है। इसे खासतौर पर 'Cinema is Coming Home' एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। टीवी में Cognitive Processor XR, Dolby Vision, Dolby Atmos जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आपको थिएटर जैसी विजुअल और साउंड क्वालिटी घर बैठे देती है। Sony BRAVIA 5 न केवल साइज में बड़ा है, बल्कि इसमें आपको मिलती है दमदार AI तकनीक, जो आपके देखने और सुनने के तरीके के अनुसार पिक्चर और ऑडियो को ऑप्टिमाइज करती है। Sony ने BRAVIA 5 की कीमत और लॉन्च ऑफर Sony ने BRAVIA 5 की भारत म...