नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Adani power share target price: गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर शुक्रवार को बिकवाली मोड में थे लेकिन इसको लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं। दरअसल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर का टारगेट प्राइस रिवाइज कर दिया है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 134 रुपये से बढ़ाकर 187 रुपये कर दिया है। बता दें कि अभी शेयर की कीमत 157.90 रुपये है। यह शुक्रवार को एक दिन पहले के मुकाबले 2.83% टूटकर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 182.75 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो 86.17 रुपये है।ब्रोकरेज का अनुमान आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि आकर्षक टैरिफ पर बिजली खरीद समझौते (पीपीए) हुए हैं और कोयला पीपीए का आउटलुक मजबूत बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक अडानी पावर ने अपनी निर्माणाधीन क्षमता को दोगुना (25 गीगावाट बनाम पहले 12 गीगावाट) बढ़ा दिया...