नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Jaiprakash Power Ventures Ltd share: जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपी पावर) के शेयरों में सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 14% तक की उछाल आई। कंपनी के शेयर 21.69 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते शुक्रवार को इसका बंद प्राइस 18.95 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, अरबपति उद्यमी गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह, जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेपी एसोसिएट्स) का अधिग्रहण करने के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले के रूप में उभरे हैं। एक अच्छी तरह से प्रबंधित और वित्तीय रूप से मजबूत अडानी समूह द्वारा अधिग्रहण न केवल कंपनी के लिए बल्कि जेपी पावर के लिए भी अच्छा संकेत है, जिसमें जेपी एसोसिएट्स की 24% हिस्सेदारी है।क्या है डिटेल बता दें कि खबर है कि जेपी एसोसिएट्स के लिए अडानी समूह की बोली Rs.12,500 ...