नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Deep diamond share price: शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने बीते कुछ दिनों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक पेनी स्टॉक दीप डायमंड इंडिया लिमिटेड है। इस पेनी स्टॉक में पिछले कारोबारी दिन 8.90 रुपये के मुकाबले 5% का अपर सर्किट लगा और यह 9.34 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा। 31 अक्टूबर 2025 को शेयर 10.04 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 3.55 रुपये है। अक्टूबर में इस शेयर ने 125% की धारदार रैली दिखाई थी, जहां यह Rs.4.40 से उछलकर Rs.9.90 तक पहुंच गया था। नवंबर की शुरुआत में इसमें गिरावट आई और शेयर Rs.7 तक फिसल गया लेकिन इसके बाद यह फिर से तेजी पकड़ते हुए मजबूती से उभरा है। अब एक बार फिर से शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है।क्यों आ रही शेयर में तेजी? पिछले सप्ताह दीप...