नई दिल्ली, जून 25 -- Reliance share price: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के तीसरे दिन इस शेयर में एक फीसदी से ज्यादा उछाल के बाद भाव 1472 रुपये तक पहुंच गया। ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म सिटी और सीएलएसए ने शेयर में 16% तक की तेजी का अनुमान लगाया है।क्या है टारगेट प्राइस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म सिटी ने बाय रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही शेयर के टारगेट प्राइस को पहले के Rs.1585 से बढ़ाकर Rs.1690 प्रति शेयर कर दिया है। इस बीच, सीएलएसए ने शेयर को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को Rs.1650 प्रति शेयर रखा है। इसका अर्थ है कि मंगलवार के बंद भाव से रिलायंस के शेयर में लग...