नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों के जारी होने के बाद दर्ज की गई है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। फिनटेक कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हैं। उनका मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों का भाव 1600 रुपये तक जा सकता है। बीएसई में आज कंपनी का शेयर 1302.35 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का बाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 1331.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 11 नवंबर को खुल रहा है सोलर सेक्टर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड सेट, GMP पहुंचा Rs.2021 ...