नई दिल्ली, जून 3 -- Sansera engineering share price: शेयर बाजार में जब भी किसी कंपनी को लेकर पॉजिटिव खबर आती है तो उस पर निवेशक टूट पड़ते हैं। ऐसा ही एक शेयर-संसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड का है। इस कंपनी ने बताया है कि उसने एयरबोर्न इंटेंसिव केयर ट्रांसपोर्ट मॉड्यूल (ICTM) के निर्माण, आपूर्ति और समर्थन के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। यह डील लगभग Rs.160 करोड़ की है। बता दें कि यह पहली बार है जब एयरबस ने ICTM किट के लिए किसी भारतीय आपूर्तिकर्ता का चयन किया है।क्या है ICTM ICTM की बात करें तो यह चिकित्सा निकासी प्रणाली है जिसे आपातकालीन स्थितियों के दौरान गहन देखभाल की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके तहत संसेरा मॉड्यूल की सटीक मशीनिंग और संरचनात्मक असेंबली के लिए जिम्मेदार ...