नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- HBL Engineering share price: बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिसने कोरोना के दौर से अब तक निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया है। इनमें से एक शेयर- एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 5 साल की अवधि में कई गुना बढ़ चुकी है। 2 अक्टूबर 2020 से 2 अक्टूबर 2025 तक, पांच साल की अवधि में एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत बीएसई पर मात्र 16 रुपये से बढ़कर 830 रुपये हो गई है, जो करीब 5 हजार प्रतिशत का रिटर्न है। इस तूफानी रिटर्न का फायदा जगदीश प्रसाद अलुरु परिवार को हुआ है। एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, जगदीश प्रसाद अलुरु की संपत्ति 1,374 प्रतिशत बढ़कर 14,740 करोड़ रुपये हो गई है। जगदीश प्रसाद के पास 26,92,827 शेयर (0.97 प्रतिशत हिस्सेदारी), उमा देवी अलुरु के पास 9,50,397 शेयर (0.34 प्रतिशत हिस्...