नई दिल्ली, मई 8 -- मुकेश अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें से एक कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज भी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जब बाजार में सुस्ती का माहौल था तब इस कंपनी के शेयर भारी डिमांड में थे। ट्रेडिंग के दौरान इस कंपनी के शेयर 16.32 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी चढ़ गए। इस दौरान शेयर की कीमत 17.49 रुपये तक पहुंच गई। 7 अप्रैल 2025 में शेयर 13.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल जून महीने में शेयर 29.97 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे मार्च तिमाही के नतीजे की बात करें तो आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 74.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में घाटा 215.93 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में सेल्...