नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- ग्रीन एनर्जी स्टॉक आईएनओएक्स विंड (Inox Wind) के टारगेट प्राइस में ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने बदलाव किया है। ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। इसका असर आज आईएनओएक्स विंड के शेयरों में देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में 2.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। बीएसई में यह ग्रीन स्टॉक बढ़त के साथ 141.30 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 144.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- पेनी स्टॉक की कीमतों में लगा 5% का अपर सर्किट, इस खबर की वजह से मची है लूटक्या है नया टारगेट प्राइस बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस आईएनओक्स विंड ने 158 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया है। पहले टारगेट प्राइस 154 रुपये सेट किया गया था। बता दें, ब्रोकरेज हाउस ने तिमा...