नई दिल्ली, अगस्त 5 -- चीन के उद्योगपति जैक मा के एंट ग्रुप की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी- वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दी है। इस डील में एंट फाइनेंशियल को Rs.15700 करोड़ या लगभग 2 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि अब तक पेटीएम में चीन की इस कंपनी की हिस्सेदारी 5.84 प्रतिशत थी, जिसे करीब 3,803 करोड़ रुपये में बेची गई है।किस भाव पर हुई डील ताजा डील के तहत शेयर 1,020 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए, जो सोमवार को एनएसई पर पेटीएम के 1,078.20 रुपये के बंद भाव से 5.4 प्रतिशत कम है। टर्म शीट के अनुसार, न्यूनतम मूल्य पर डील को करीब 3,803 करोड़ रुपये (लगभग 43.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) आंका गया है। गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया ने इस डील के लिए प्रबंध...