नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Canara Bank share: सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान केनरा बैंक के शेयर में भी सुस्ती थी। एक घंटे के विशेष ट्रेडिंग के दौरान बैंक के शेयर निगेटिव जोन में 128.85 रुपये पर बंद हो गए। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड Equities ने इस नए संवत में केनरा बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस भी तय किया है। आइए डिटेल में जान लेते हैं।क्या है टारगेट प्राइस इनक्रेड Equities ने शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस Rs.156 तय किया गया है। तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, केनरा बैंक का शेयर पिछले एक दशक से मौजूद Rs.110-Rs.115 के रेजिस्टेंस जोन को मजबूती से तोड़ चुका है। एमएसीडी (MACD) इंडिकेटर ने एक नया बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। विश्...