नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Ashok Leyland Ltd: अशोक लेलैंड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ 135.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड पर अपना 'BUY' (खरीदने की सलाह) रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 10% बढ़ाकर Rs.155 कर दिया है।ब्रोकरेज ने क्या कहा? सिटी ने कहा कि उसने वाहन बिक्री को लेकर अनुमान थोड़ा बढ़ाया है, क्योंकि मांग पहले से बेहतर दिख रही है। इसमें आंशिक मदद GST दरों में कटौती से मिली है। ब्रोकरेज ने EBITDA मार्जिन के अनुमान भी बढ़ाए हैं, जिसकी वजह है- बेहतर ग्रॉस मार्जिन और ज्यादा ऑपरेटिंग लेवरेज। इसके चलते FY26-28E के लिए EBITDA अनुमान में 4-6% की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की कमाई का अनुमान भी FY26-28E के लिए 5-6% तक बढ़ाया गया ...