नई दिल्ली, मई 27 -- Fusion Finance share: फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 27 मई को गिरावट आई। कंपनी के शेयर आज 172 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने स्टॉक में लगभग 10% की गिरावट का अनुमान लगाया है। सीएलएसए ने इस शेयर को "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी है और प्रति शेयर Rs.155 का टारगेट प्राइस रखा है। पिछले सत्र में शेयर Rs.172.17 पर बंद हुआ था।क्या है ब्रोकरेज की राय ब्रोकरेज ने कहा कि फ्यूजन फाइनेंस प्रबंधन ने संकेत दिया है कि वह वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के बाद ही पूरे साल की बढ़ोतरी पर बेहतर स्पष्टता देगा। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जून तिमाही में डिस्ट्रिब्यूशन की प्रवृत्ति मार्च तिमाही के समान होगी। फ्यूजन फाइनेंस का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 96.5% पर बना...