नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Robotek ने आज अपने लेटेस्ट TWS ऑडियो प्रोडक्ट, Robotek Easy Buddy EarPods को लॉन्च कर दिया है। यह नया इयरफोन म्यूजिक लवर्स, गेमर्स और रोजमर्रा के मल्टीटास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है और इमर्सिव साउंड, आरामदायक फिट और लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करता है।इन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के चलते खास Easy Buddy EarPods में 13mm डायनामिक स्पीकर ड्राइवर्स हैं, जो डीप बेस और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो देते हैं। कॉल्स के दौरान क्लियर आवाज के लिए इनमें सिलिकॉन माइक्रोफोन शामिल है। Bluetooth V5.4 कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी परफॉर्मेंस इसे गेमिंग, म्यूजिक और कॉल्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। यह भी पढ़ें- इन नंबर्स को गलती से भी मत बनाना अपना ATM पिन, वरना खाली हो सकता है अकाउंट इयरबड्स इर्गोनोमिक फिट और टच ...