नई दिल्ली, अगस्त 3 -- JP Power Stock: जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपीवीएल) के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को करीबन 4% तक टूटकर 20.20 रुपये पर आ गए थे। अब कंपनी से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि जयप्रकाश पावर वेंचर्स के लेंडर लिस्टेड पावर कंपनी में अपने Rs.3,800 करोड़ मूल्य के निवेश को बेचने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि कभी इस शेयर की कीमत 150 रुपये तक चली गई थी। हालांकि, बाद में लगातार गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ।क्या है डिटेल ईटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जयप्रकाश पावर के ऋणदाता इस सूचीबद्ध बिजली कंपनी में अपने Rs.3,800 करोड़ मूल्य के निवेश को बेचने पर विचार कर रहे हैं। ऋण पुनर्गठन के दौरान दिए गए अग्रिम धन के बदले ऋणदाताओं को यह इक्विटी प्राप्त हुई है। लेंडर्स की योजना स...