नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- कम कीमत में भरोसेमंद ब्रैंड का बड़ा Smart TV खरीदना चाहते हैं तो बेहतरीन डील्स का फायदा Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान मिल रहा है। सेल में LG का LR600 Series का स्मार्ट टीवी अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है और इसे 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस टीवी में खास AI फीचर्स भी दिए गए हैं। LG के स्मार्ट टीवी में AI साउंड का सपोर्ट दिया गया है और 20W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं। यूजर्स को 100 से ज्यादा लाइव चैनल्स देखने का विकल्प दिया जा रहा है और a5 AI प्रोसेसर Gen 6 इसका हिस्सा है। इसमें LG WebOS दिया गया है और बिल्ट-इन WiFi मिल रहा है। इस टीवी में खास Game Optimizer दिया गया है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग एक्सपीरियंस शानदार रहे। यह भी पढ़ें- आखिरी मौका! 200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन के...