नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- कम बजट में ब्रैंडेड और तगड़े फीचर वाला एलईडी स्मार्ट टीवी तलाश रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में आपके के लिए तीन जबर्दस्त ऑप्शन है। सेल में आप 15 हजार रुपये से कम में सैमसंग और एलजी के साथ शाओमी का टीवी खरीद सकते हैं। खास बात है कि सेल में VW का 43 इंच वाला फ्रेमलेस टीवी 11,999 रुपये में मिल रहा है। इन टीवी को आप बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही इन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।Xiaomi 80 cm (32 inch) A HD Ready Smart Google LED TV L32MB-AIN शाओमी के इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 11,499 रुपये है। 32 इंच का यह टीवी सेल में 10 पर्सेंट तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। टीवी पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह ...