नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- 15 हजार से कम की कीमत में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए तगड़ी डील है। डील में आप 15 हजार रुपये से कम की कीमत में सैमसंग और एलजी के टीवी को खरीद सकते हैं। हमारी लिस्ट में VW का भी एक टीवी है, जो MRP पर 65% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसे आप मात्र 5999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन टीवी पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। इन्हें आप एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनस डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32LM563BPTC (Dark Iron Gray) एलजी के इस टीवी का MRP 21,990 रुपये है। डील में यह 38 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 13590 रुपये में मिल रहा है। टीवी प...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.