नई दिल्ली, फरवरी 5 -- कम कीमत पर धाकड़ स्मार्टफोन्स की तलाश करने जाएं तो मौजूदा विकल्पों के चलते ढेरों ग्राहक कनफ्यूज हो जाते हैं। हम इन दिनों खास डिस्काउंट पर मिल रहे बजट फोन्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए बैं, जिनकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर इन डिवाइसेज को बंपर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। आइए आपको बेस्ट बजट फोन डील्स के बारे में बताएं।Motorola g64 5G मोटोरोला फोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की बैटरी 6000mAh की है और यह TurboPower 33W चार्जर के साथ आता है। इसमें शेक-फ्री 50MP OIS कैमरा है जिसमें क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी मिलती है और 16MP सेल्फी कैमरा भी इसका हिस्सा है।   यह भी पढ़ें- नया 5G ...