नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारतीय कार बाजार में आजकल सिर्फ माइलेज या लुक्स ही नहीं, सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी खरीददारों की पहली पसंद बन चुकी है। पहले जहां ADAS (Advanced Driver Assistance System) सिर्फ महंगी लग्जरी कारों में मिलता था, अब वही फीचर 15 लाख से कम कीमत वाली कारों में भी आ चुका है। ADAS यानी ऐसी तकनीक जो आपकी गाड़ी को खतरे से पहले सतर्क करती है और ड्राइवर की गलती से होने वाले एक्सीडेंट को कम करती है। अब चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी कारें 15 लाख से कम में ये एडवांस फीचर दे रही हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने जारी किया न्यू वेन्यू का वीडियो टीजर, 4 नवंबर को लॉन्च होगी1- हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) पहले से ही Level 1 ADAS के साथ आती है और इसका SX (O) वैरिएंट 11.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। अब जल्द ही इसका...