नई दिल्ली, अगस्त 15 -- ब्राइटकॉम ग्रुप ने 'ब्राइटकॉम डिफेंस' के गठन की घोषणा की है। यह एक नया डिवीजन होगा जो अगली पीढ़ी के एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और स्वायत्त एरियल डिफेंस सॉफ्टवेयर पर केंद्रित है। इस ऐलान के बाद अब सोमवार को ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।शेयर का परफॉर्मेंस ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर की बात करें तो बीते गुरुवार को करीब 5% चढ़कर 15.28 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 4.05% बढ़कर 15.15 रुपये पर था। बता दें कि शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई। इसके अलावा शनिवार और रविवार को शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश की वजह से बंद रहेंगे। शेयर के 52 हफ्ते का लो 7.68 रुपये है। यह शेयर जुलाई 2025 में 21.65 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।क्या कहा कंपनी ने? ब्राइटकॉम ग्रु...