नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Bartronics India share: एंड-टू-एंड ई-गवर्नेंस सॉल्युशन प्रोवाइडर कंपनी- बारट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त तेजी थी। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई पर यह शेयर 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ Rs.16.89 के उच्च स्तर पर पहुंच गय। एक दिन पहले इस शेयर की क्लोजिंग 15.07 रुपये पर हुई। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 25.84 रुपये और 52 हफ्ते का लो 12 रुपये है। बहरहाल, आइए जान लेते हैं कि आखिर इस पेनी शेयर में क्यों तेजी है।क्या है तेजी की वजह? बारट्रॉनिक्स इंडिया ने नेट जीरो इनिशिएटिव (रिन्यूक्रेड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह समझौता ज्ञापन बारट्रॉनिक्स के किसान नेटवर्क और नेट जीरो इनिशिएटिव के तकनीकी प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर म...