नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- Anondita Medicare Share: साल 2025 में SME सेगमेंट में जिन कंपनियों ने निवेशकों को चौंकाया है, उनमें आनंदिता मेडिकेयर का नाम सबसे ऊपर है। आईपीओ में Rs.145 के भाव पर आया यह शेयर अब करीब Rs.749 तक पहुंच चुका है। यानी निवेशकों को लगभग 416% का जबरदस्त रिटर्न मिला है। कम समय में आई इस तेज उछाल ने आनंदिता मेडिकेयर को 2025 के टॉप SME परफॉर्मर्स में शामिल कर दिया है और बाजार में इसकी चर्चा जोरों पर है।कंपनी का कारोबार कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, आनंदिता मेडिकेयर पुरुष कंडोम का निर्माण करती है, जो अलग-अलग फ्लेवर में उपलब्ध हैं। इसका प्रमुख ब्रांड COBRA के नाम से बाजार में बेचा जाता है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है, जहां इसकी सालाना उत्पादन क्षमता करीब 562 मिलियन कंड...