नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Jaiprakash power share price: कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स की सहायक कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपी पावर) के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते के हाई को टच कर लिया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन जेपी पावर के शेयर की कीमत 23.85 रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, कुछ ही देर में मुनाफावसूली की वजह से शेयर 23 रुपये के नीचे आ गया। एक वक्त शेयर की कीमत 143 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। जेपी पावर के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर में करीब 50 पर्सेंट की तेजी आ सकती है।शेयर का परफॉर्मेंस जुलाई में अब तक जेपी पावर के शेयर में मात्र 6 कारोबारी दिन के दौरान 25 प्रतिशत की तेजी आई है और पिछले दो महीनों में इसमें 74 प्रतिशत से अधिक उछाल आया। इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक जेपी पावर में 67.3 प्रति...