नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Servotech Renewable Power System Ltd: भारत की प्रमुख सोलर सॉल्यूशंस निर्माता कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड ने उत्तर मध्य रेलवे, आगरा डिवीजन से 3 मेगावाट (MW) का ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट हासिल किया है। इस प्रोजेक्ट का मूल्य लगभग Rs.13 करोड़ है। कंपनी के अनुसार यह समझौता भारतीय रेलवे द्वारा सर्वोटेक की विशेषज्ञता पर भरोसे और भारत में क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका को दर्शाता है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम का शेयर आज NSE पर Rs.125 प्रति शेयर की कीमत से खुला। दिन के दौरान शेयर का इंट्राडे हाई Rs.126.33 और इंट्राडे लो Rs.123.37 पहुंच गया था।क्या है डिटेल कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग सहित पूरे ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोल...