नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Income tax slabs 2025-26: बीते एक फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत दी थी। इस दौरान नए टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है। हालांकि, कुछ स्मार्ट तरीके को अपनाकर आप Rs.14.65 लाख की कमाई के साथ भी शून्य इनकम टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।कैसे होगी बचत टैक्स2विन के सीईओ और सह-संस्थापक अभिषेक सोनी बताते हैं कि कैसे Rs.14.65 लाख की कंपनी लागत (सीटीसी) वाले सैलरीड कर्मचारी नई आयकर व्यवस्था के तहत शून्य टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने एक उदाहरण के जरिए इसे समझाने की कोशिश की है। उदाहरण से समझें एनुअल इनकम (CTC): 14,65,000 रुपये बेसिक सैलरी (CTC का 50 पर्सेंट): 7,32,500 रुपये NPS नियोक्ता का योगदान (बेसिक का 14 पर्सें...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.