नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- कम कीमत पर नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको ब्रैंड से समझौता नहीं करना चाहिए। खास बात यह है कि 14 हजार रुपये से भी कम कीमत पर आप LG जैसे ब्रैंड का बड़ा टीवी घर ला सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर LG LR600 Series Smart TV सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इसपर बैंक ऑफर्स और कूपन डिस्काउंट्स अलग से दिए जा रहे हैं। LG Smart TV की खास बात यह है कि इसमें AI का सपोर्ट दिया गया है और इसमें 100+ LG चैनल्स मिलते हैं। इसमें खास AI ThinQ टेक्नोलॉजी के अलावा LG WebOS मिलता है। साथ ही इसमें eARC ऑडियो चैनल टेक मिल रहा है। बिल्ट-इन WiFi वाले इस टीवी में HDR10 सपोर्ट के अलावा सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसमें ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली के यूजर ने लगा दी स्कैमर की क्लास, QR लिंक...