नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नया स्मार्ट टीवी लेने का मन बना रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए तगड़ी डील है। इस डील में आप 14 हजार रुपये से कम में सैमसंग का टीवी खरीद सकते हैं। खास बात है कि अमेजन पर मात्र 9999 रुपये में एलजी का भी टीवी मिल रहा है। आप इन टीवी को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और साउंड मिलेगा। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32LQ643BPTA (Black) एलजी के इस स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 9999 रुपये है। टीवी पर कंपनी 499 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर ...